


बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर अंतर्गत भगवान टोला एससी-एसटी बस्ती में गंगा के फैले बाढ़ के पानी में डूबने से एक 12 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई है. किशोरी सुबह सुबह शौच के लिए जा रही थी कि फिसल कर गहरे पानी में चली गई. जब तक लोग उसे निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दी है. मौके पर पहुंची प्रधान रूबी सिंह व उनके पति सुर्यभान सिंह ने मृतका किशोरी के परिजनों को अपने पास से दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.
मृतका का नाम पूजा 12 पुत्री बबलू राम है.
सूचना पर इलाकाई लेखपाल व तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा भी मौके पर पहुंचे. बताए इसमे जो भी सरकारी सहायता बनेगी वह मिल जाएगा. बता दें कि इस बीच लगातार तीन दिन से बाढ़ के पानी में डूब कर मरने की यह तीसरी घटना थी.

Very nice Ballia live news