13 वें दिन भी जारी रहा कार्य बहिस्कार
रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा. अधिवक्ताओं ने चेताया की उपजिलाधिकारी का तत्काल स्थानांतरण नही हुआ तो अधिवक्ता अनशन करने को बाध्य होंगे. अधिवक्ता 29 अगस्त से ही उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव द्वारा अधिवक्ता श्याम बहादुर सिंह के ऊपर द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने एवं मनमानी तरीके से तहसील को चलाया जाने का आरोप लगाते हुए आन्दोलित हैं. अधिवक्ताओं ने कहा की उपजिलाधिकारी की स्थानांतरण होने तक आन्दोलन जारी रहेगा. इस मौके पर श्रीप्रकाश त्रिपाठी, शिवानन्द श्रीवास्तव, रामजी सिंह, मनजीत सिंह, सुनील चौरसिया, भानु प्रताप सिंह, द्वारिका सिंह, शैलेश सिंह, भुनेश्वर पाण्डेय, रमेश त्रिपाठी, गिरीश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, बिरेन्द्र राम, अशोक सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, ध्रुवजी, जितेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.अध्यक्षता विपिन चन्द श्रीवास्तव एवं संचालन कमलेश तिवारी ने किया.ए