रसड़ा रेलवे स्टेशन पर 8 घंटे चलेगी आरक्षण सेवा

रसड़ा(बलिया) रेलवे स्टेशन पर आठ घंटे आरक्षण रेलवे टिकट सोमवार से मिलना शुरू हो गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सलाहकार नरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की रेलवे आरक्षण खिड़की प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगी. तत्काल आरक्षण टिकट 10 बजे एवं 11 बजे प्रातः से मिलना शुरू हो गया. बताया की रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही ये ट्रेनेे भी रसड़ा स्टेशन पर रुकने लगेंगी. आरक्षण टिकट खिड़की अधिक समय तक खोले जाने की मांग क्षेत्रीय जनता की काफी दिनों से की जा रही थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE