किसी ने रिक्शा चलाकर तो कोई बैलगाड़ी से आकर किया विरोध प्रदर्शन

बांसडीह(बलिया)। कांग्रेस पार्टी के मंहगाई को लेकर भारत बंद के आवाहन पर बांसडीह क्षेत्र में अधिकांश दुकाने बंद रही. बांसडीह कचहरी, बड़ी बाजार, केवरा, नारायनपुर राजपुर आदि बाजारो में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकालकर लोगों से दुकाने बंद करने की अपील किया. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न मुहल्लो में रिक्शा चलाकर केन्द्र व प्रदेश की सरकार के खिलाफ विरोध ब्यक्त किया. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, व सीएम योगी मुर्दाबाद के नारे लगाये. नगर के स्टेट बैंकरोड, बड़ीबाजार, गुदरी बाजार से निकला जुलूस लोगो के लिए कौतूहल बना रहा.

उधर सुबह ही कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ओंकार तिवारी व सपा के ब्लाक अध्यक्ष छितेश्वर सिंह मंहगाई के विरोध में बैलगाड़ी चलाकर कार्यकर्ताओ के साथ प्रर्दशन किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबर मिश्रा, रामदयाल तिवारी,अवनीश पाण्डेय, शमशुल हक अंसारी, जर्नादन वर्मा, जितेन्द्र विक्रम सिंह, प्रमोद , रामजी सिंह, संतोष पाण्डेय, अरविन्द सिंह, विजय सिंह, हरिशंकर वर्मा, आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’