दातून तोड़ने पेड़ पर चढ़े अधेड़ की गिर कर मौत

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के मिश्र गिरि के मठिया (पांडेयपुर) निवासी 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गयी. उक्त गांव निवासी भिखारी अंसारी 55 शनिवार की सुबह आपने घर के पास स्थित पेड़ से दातुन तोड़ रहा था. अचानक पेड़ कि टहनी टूट गयी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया. उसके पेड़ से नीचे गिरते ही उसके परिजन उसके पास पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकि थी. घटना कि सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है. भिखारी अंसारी को सात लड़की व एक लड़का हैं. परिवार के एक मात्र मेहनत मजदूरी करके घर परिवार चलने वाले सदस्य कि मौत से परिवार मे कोहराम मचा है. भिखारी के मात्र तीन लड़कियों का विवाह हुआ है। बाकी अविवाहित हैं. उक्त के सम्बन्ध में पूछने पर तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा ने बताया कि उन्हें कृषक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 5 लाख रुपये कि आर्थिक सहायता मिलेगी. उक्त के अतिरिक्त और भी हर सम्भव सरकारी सहायत दिलायी जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’