भाजपा की कार्यकर्ता बैठक में मिशन 2019 की तैयारी पर चर्चा

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार की दोपहर डाक बंगला सिकंदरपुर में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों व विकास से दूर ग्रामीण इलाकों के विकास में लगी हुई है. आज पूरा देश प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में पूरी दुनिया में अपना परचम लहराने में कामयाब हुआ है. विपक्षी पार्टियां उल्टे सीधे आरोप लगाकर केवल आम जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जो खाका खींचा गया है, उसका एक-एक पैसा आज गांव तक पहुंच रहा है. जबकि पूर्व की सरकारों में यह पैसा जिला तक भी नहीं आ पाता था. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता मजबूती के साथ बूथ स्तर पर अपने पार्टी का प्रचार प्रसार करें. उन्होंने सेक्टर बूथ कमेटियों को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक बूथ अध्यक्षों के साथ उनकी समस्याओं को समझा तथा कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बैठक को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष भुवाल सिंह, ओमजी यादव, जवाहर गुप्ता, जयराम वर्मा, सतीश राय, राम बहादुर बिंद, श्रीप्रकाश राय, कुबेर सिंह, विश्वजीत शर्मा, अनिल बरनवाल, दिनेश कनौजिया आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद राय व संचालन रामाशंकर यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’