तेज बहादुर सिंह को नरही और राम कृष्ण द्विवेदी को सुखपुरा थाने का चार्ज

बलिया। जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान श्रीपर्णा गांगुली ने अपने मातहतों की जिम्मेदारियों में फेर बदल किया है. इनमें दो थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर थाने पर तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) तेज बहादुर सिंह अब नरहीं थाने का प्रभार सौंपा गया है. नरहीं थाने के मौजूदा प्रभारी शेर सिंह तोमर को पुलिस लाइन भेजा गया है. पुलिस लाइन से राम कृष्ण द्विवेदी को सुखपुरा थाने का प्रभारी बना कर भेजा गया है, जबकि वहां के प्रभारी राम मूरत यादव को इस फेर बदल में क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है.

#Narahi #Sukhpura #PoliceStation #Ballia #Police #SP #Transfer

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’