सहतवार(बलिया)। सहतवार पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत रेवती के तहरीर पर रेवती ब्लाक के रजौली ग्राम सभा के प्रधान रामायण यादव पर 447 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ज्ञात हो ग्राम सभा रजौली निवासी विरेन्द्र यादव पुत्र स्व. पतिराम यादव ने जिलाधिकारी बलिया को 26 जुलाई 2018 को ग्राम सभा रजौली के ग्राम प्रधान के खिलाफ पत्रक दिया था. जिसमें आरोप लगाया था कि वर्तमान प्रधान रामायण यादव पंचायत भवन को अपने मकान के बाउण्ड्री के अन्दर घेर लिए है. वह अपने निजी प्रयोग मे लाते हैं. वर्तमान में रजौली ग्राम सभा में लोगों को पंचायत वगैरह करने के लिए कोई जगह नही है. जिस पर जिलाधिकारी ने जाँच कर एडीओ पंचायत रेवती को कार्यवाही करने का निर्देश दिया था.