हल्दी(बलिया)। थाना क्षेत्र के नीरूपुर ढाला के समीप गुरुवार की देर शाम साढे सात बजे पिकअप की जद में आकर दुबहड़ थाना क्षेत्र के रामपुर टिटिही गांव निवासी सोनू वर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू सीताकुंड बाजार में चाट-छोला बेचकर अपने ठेला लेकर आ रहा था. वह जैसे ही नीरुपुर ढाला पर पहुंचा बलिया से बैरिया की तरफ जा रही पिकअप सामने से जोरदार टक्कर मार दी.आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया. पिकअप चालक भागने में सफल रहा. पुलिस पिकअप को अपने कब्जे में ले ली है.