
रेवती(बलिया)। ब्लाक अंतर्गत छपरासारिव ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में मनोज कुमार यादव 147 मत से विजयी घोषित किये गये. मनोज कुमार यादव को 669 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी ललिता यादव पत्नी रामनाथ को 532 मत मिले. कुल 1707 मत पड़े जिसमे 47 मत अवैध घोषित किये गये. शान्ति व्यवस्था के लिये एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश यादव, तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा, सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव सहित थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे.