मोदी और योगी की तस्वीर को राखी बांध मुस्लिम महिला ने मनाया रक्षाबंधन

पहले योगी की पेंटिंग बनाने पर ससुराल वालों ने निकाला था घर से, रह रही पिता के घर

सिकंदरपुर (बलिया)। नगमा ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाया है. इस बार उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए पेंटिंग बनाया है. नगमा की माने तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर उसके पति ने उसे घर से बेदखल कर दिया था. नतीजतन एक बार फिर वह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. नगमा ने बताया कि उसके जैसी लाखों मुस्लिम बहनों के हक और हकूक की हिफाजत मोदी और योगी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – मोदी-योगी की पेंटिंग पर मिया बीवी की बीच खिंची ‘तलवार!’

नगमा ने संवाददाताओं से कहा कि उसे मोदी और योगी से बहुत आस है. वह इन दोनों को अपना भाई मानती हैं और उम्मीद करती हैं कि वे देश की लाखों तलाकशुदा और ससुराल से सतायी गयी बेसहारा मुस्लिम महिलाओं की रक्षा करेंगे और उनके जीवन में रोशनी लायेंगे. नगमा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मोदी और योगी की पहल से तलाक का संत्रास झेल रही मुस्लिम महिलाओं को जल्द न्याय मिलेगा. उल्लेखनीय है कि नगमा ने पिछले साल उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिये जाने के बाद वह पेंटिंग बनायी थी. इससे नाराज उसके पति परवेज खान ने गत सितम्बर में कथित रूप से प्रताड़ित करके ससुराल से निकाल दिया था. इस वक्त वह अपने मायके में रहती है. नगमा ने इस मामले में सिकन्दरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. (इनपुट – संतोष शर्मा, सिकंदरपुर)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’