दोकटीः पत्नी की गोली मार कर हत्या, भाग निकला हमलावर

पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से हत्या कर भाग निकलने का आरोप

बैरिया (बलिया)। दोकटी थानान्तर्गत चौबे के दलकी गांव में शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग पति ने अपने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी है. मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित दोकटी व बैरिया पुलिस पहुंच चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राकेश कुमार चौबे (36 साल) ने अपने पिता निर्मल चौबे की लाइसेंसी दो नाली बन्दूक से अपनी पत्नी जयश्री चौबे (35) को कथित तौर पर गोली मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर निर्मल चौबे दौड़ कर घर में पहुंचे तो अपनी बहू जयश्री चौबे को गिर कर छटपटाते और अपने बेटे को कमरे से निकल कर बाहर भागते देखे. आनन फानन में निर्मल चौबे अपनी बहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाचार भेजे जाने तक पुलिस हत्या में प्रयुक्त बन्दूक की बरामदगी व आरोपी राकेश की गिरफ्तारी के लिए हाथ पांव मार रही है. मृतका के ससुर ने इस मामले में तहरीर दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’