मुनादी करते हुए पालीथीन का प्रयोग न करने की दी गई सलाह

सहतवार(बलिया)। शासन द्वारा चलाए जा रहे पॉलिथीन बन्द करने हेतु स्थानीय नगर पंचायत की ईओ अविनाश कुमार ओझा व सहतवार प्रभारी थानाध्यक्ष रामसिंह ने नगर पंचायत कार्यालय पर बृहस्पतिवार को कर्मचारियो से पालीथीन का प्रयोग बन्द कराने हेतु शपथ दिलाई, और पूरे नगर में भ्रमण कर पॉलिथीन बंद करने का आह्वान किया. प्रत्येक दुकानदार से पुरानी पालीथिन जब्त कर हिदायत दी गई कि अगर कोई दुकानदार दुबारा पालीथीन का प्रयोग किये पकड़े गए तो उनके ऊपर जुर्माना कर चलन किया जाएगा.चक्रमण के दौरान पालीथीन न प्रयोग करने को लेकर साथ साथ मुनादी भी कराई गई.

इस अवसर पर नगर पंचायत कर्मी बजरंगी सिंह, रुद्रा कुमार, अवलेश सिंह सहित नगरपंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE