पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय के संस्थापक स्व विन्ध्याचल प्रसाद सिंह

बैरिया(बलिया)। राधिका विलास विद्यालय दलपतपुर (चकिया) में बुधवार को विद्यालय के संस्थापक स्व विन्ध्याचल प्रसाद सिंह की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम के आरम्भ में स्व सिंह के चित्र पर विद्यालय परिवार के सदस्यों, छात्रों ने पुष्प अर्पित की तत्पश्चात विद्यालय संचालक भाष्कर सिंह ने उनके जीवन व गांव गिरांव के बच्चों के प्रति शिक्षा की सोच के बारे में बताया. यह भी बताया कि उन्ही के बनाए सिद्धांतों तथा रास्तों पर चलते हुए यह विद्यालय धन के अभाव मे किसी मेधावी छात्र के पठन-पाठन में अवरोध नहीं आने देने के प्रति संकल्पित है. इसके लिए प्रबन्धक रविशंकर सिंहजी का भी भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहता है. इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, रामायण जी, राकेश यादव, कमलेश सिंह, राजधान यादव, आशा पाल, आजाद सिंह, निर्मल कुमार, मनीष मिश्रा, प्रिंस सिंह, प्रमोद वर्मा, संजीव पांडेय, दिव्या सिंह,संजीत सिंह आदि ने अपने विचार रखते हुए स्व सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE