अश्लील विडियों अपलोड करने के आरोप में एक गिरफ़्तार

रसड़ा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में जनपद में अश्लील विडियों व गानों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान आपरेशन डिस्ट्राय के तहत प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को सफलता प्राप्त हुई है.

प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को मुखबीर के द्वारा सूचना पर नाथ बाबा चौराहा कस्बा व थाना रसड़ा पर अश्लील फिल्म मोबाइलों व पेन ड्राइव में भरने वालों की चेकिंग के दौरान राहुल जायसवाल पुत्र प्रदीप जायसवाल को श्री कम्प्यूटर डीजे मिक्सिंग की दुकान से एक सीपीयू जिसमें दो अदद हार्ड डिस्क के साथ पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने श्री कम्प्यूटर डीजे मिक्सिंग की दुकान में अश्लील पिक्चर ग्राहकों के मोबाइल व पेन ड्राइव में पैसे लेकर भरनें की बात स्वीकार की गई. इस सम्बन्ध में थाना रसड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’