100 डायल पुलिस : मशक्कत से बचाया डूबते युवक को

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित नाले में डूब रहे युवक को बुधवार को बचाने में डायल 100 पुलिस के पसीने छूट गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नाले से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
रेलवे स्टेशन रोड स्थित बड़े नाले में एक युवक डूबने लगा. जिसकी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली की डायल हंड्रेड पुलिस वाहन मौके पर पहुंच गया. जवानों ने हो रही भारी बारिश में किसी तरह से युवक को बाहर निकाला. पुलिस को उफनाये नाले से युवक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने अचेतावस्था में ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है. युवक कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं हो सकी.

यहाँ दिखी सेल्फीबाजों की बेशर्मी
घटनास्थल पर डूबते युवक को देखने वालों की भीड़ रही. भीड़ के अधिकतर लोग अपने मोबाइल में इस घटना को कैद करने में लगे रहे. कुछ लोग तो सेल्फी लेने में ही व्यस्त दिखे. लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. अगर भीड़ से कुुछ लोग प्रयास करते तो बहुत पहले ही उसे नाले से निकाला जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं कर लोगों ने मानवता को शर्मसार करने का कार्य किया. इस तरह की चर्चा घटनास्थल पर लोग आपस में कर रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’