सिकन्दरपुर(बलिया)। बिल्थरा मार्ग पर नवानगर ब्लॉक के समीप तेज गति से सिकंदरपुर की तरफ जा रही सरकारी बस ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार रितेश चौरसिया(27) पुत्र कुंवर देव चौरसिया निवासी लखनपार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक के परखच्चे उड़ गये. बस चालक बस लेकर भाग गया. मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.