सिकन्दरपुर(बलिया)। रविवार की सुबह घर से शौच के लिए निकले पिंकू(20) पुत्र प्रेमचंद निवासी दुबौली को सर्प ने डस लिया. परिवार के लोगों द्वारा पिंकू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन जिला अस्पताल न लेजाकर मऊ लेकर चले गए. जहां इलाज के दौरान पिंकू की मौत हो गई. परिजन पिंकू के शव को लेकर घर आ रहे हैं.