बाढ़ पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाया

बलिया। राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति ने गुरुवार को भरौली से लेकर दूबेछपरा तक के बाढ़ व कटान पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने का पूरा-पूरा प्रयास किया. समिति के अध्यक्ष बीएसए डॉ. राकेश सिंह की टीम जहां दुबहर से दूबेछपरा तक भोजन के पैकेट, पानी की बोतलें व जरूरी दवाइयां प्रभावितों में वितरित की, वहीं सचिव उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बलिया नगर से लगायत भरौली तक राहत सामग्री पहुंचायी गयी.

इसे भी पढ़ें – जहां देखों वहीं पानी, मगर पीने के पानी कहीं नहीं

इससे पहले समिति के अध्यक्ष बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर राहत दलों को रवाना करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के समिति के संकल्प को दोहराया. कहा कि इस नाजुक घड़ी में पीड़ितों की सेवा के लिए समिति सदैव तत्पर रहेगी. भोजन पैकेट के अलावा प्रत्येक दिन बाढ़ क्षेत्र में मिनरल वाटर का वितरण किया जायेगा. क्योंकि स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल बहुत ही जरूरी है.

इसे भी पढ़ेेें –देर रात कमिश्नर पहुंची दुबेछपरा रिंग बांध पर

इसके साथ ही बीएसए की टीम ने दुबहड़ बाढ़ राहत शिविर, गहलौत बस्ती, हल्दी, बादिलपुर, गायघाट, पचरूखियां, रामगढ़, सुघरछपरा, दूबेछपरा आदि स्थानों पर राहत सामग्री वितरित की. उधर, सचिव उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दूसरे राहत दल ने बैरिया, सोबन्था, शाहपुर बभनौली, लक्ष्मणपुर आदि इलाकों में बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री वितरित किया. सुधीर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, संजय कुमार, रणजीत सिंह, मनोज शर्मा, रवि यादव, अनुराग श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, सेतनाथ सिंह, रवि यादव,  धीरेन्द्र राय, उमेश सिंह,  शम्भुनाथ, पंकज चैधरी, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह, अजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शशि यादव, रोहित सिंह, असीमानन्द सिंह, अजय पाण्डेय, राकेश सिंह , समीर शर्मा, मनीष ओझा, राज बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

इसे भी पढ़ेेें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’