


सहतवार(बलिया)। सहतवार- बाँसडीह मार्ग पर सुरहिया डीहबाबा के पास ट्रक मोटरसाईकिल की टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. तथा दूसरा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. ट्रक सवार ट्रक लेकर मौके से फारार हो गया. सूचना पर पहुँची 108 नं की एम्बुलेंस ने दोनों युवको को सहतवार हास्पिटल पहुँचाया. सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि रतसड़ निवासी बृजेश राजभर 23 वर्ष पुत्र रामायन राजभर अपने दोस्त धनन्जय राजभर 20 वर्ष के साथ बैरिया से अपने गाँव रतसड़ वापिस लौट रहा था. रास्ते मे अभी सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया डीहबाबा के स्थान के पास अभी पहुँचा ही था कि बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने घक्का मार दिया. जिससे दोनो युवक गिरकर छटपटाने लगे. हास्पीटल पर डाक्टर नें बृजेश राजभर 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वही धनन्जय राजभर 20 वर्ष की हालत गम्भीर बनी हुयी है.
