जनचौपाल में समस्या सुनेंगे मंत्री उपेंद्र तिवारी

बलिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी गुरुवार व शुक्रवार को आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे. प्रभारी अधिकारी वीआईपी ने बताया कि 6 जुलाई को सुबह 8:00 बजे टैगोर नगर स्थित अपने आवास पर जनता से भेंट करने के बाद 10:30 बजे ब्रह्मचारी के पोखरा कपूरी में, दोपहर बजे गड़वार ब्लॉक के सिंहपुर में व शाम 4 बजे रामपुर चीट में आयोजित जनता चौपाल में भाग लेंगे. कल यानि 7 जुलाई को 10 बजे गड़वार ब्लॉक में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 11 बजे गड़वार ब्लॉक के ही रतसड़ कला में, दोपहर 1:30 बजे शेरवा कला में व शाम 4:30 बजे एकवारी में जनता चौपाल में वहां के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी गड़वार सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित वहां पर उपस्थित रहेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’