तो क्या पूरा क्षेत्र खतरे में है? हर जगह ट्रांसफार्मर और अर्थिग कहीं कहीं

बैरिया (बलिया)। बैरिया-रेवती मार्ग पर स्थिति एस्सार पेट्रोल पम्प पर मंगलवार का अचानक हाई वोल्टेज आ जाने के वजह से पेट्रोल पम्प जलने से बाल बाल बचा. यद्यपि कि पेट्रोल पम्प की डीजल, पेट्रोल मशीन, स्टेबलाइजर, सीसी कैमरा आदि धू धू कर जलने लगा. गनीमत रही कि स्विच रूम जल गया और आग आगे नही जा सकी. अन्यथा डीजल पेट्रोल टैंक तक आग पहुंचती तो भीषण हादसा होता और अगल बगल के मुहल्ले भी चपेट मे आ जाते.

पेट्रोल पम्प मालिक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीबी मिश्र ने बताया कि पम्प के पास लगे ट्रांसफार्मर मे अर्थिग नही लगी थी. जिसके वजह से ऐसी घटना हुई. विभाग ट्रांसफार्मर के साथ अर्थिग लगाने के पैसे का भुगतान कर लेता है. लेकिन अर्थिग नहीं लगाता. कांग्रेस नेता का आरोप है कि पूरा इलाका खतरे के जद मे है. कहीं भी ट्रांसफार्मर के साथ अर्थिग नही लगी है. मै इस मामले को लेकर न्यायालय जाउँगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’