रसड़ा(बलिया)। नगरा मार्ग स्थित ब्लाक मोड़ के समीप रविवार को अत्याधुनिक द रायल जिम का उद्घाटन महंथ कौशलेन्द्र गिरी ने फिता काटकर किया. इस मौके पर महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने कहा की क्रॉसओवर, बटरफ्लाई, स्मिथ मशीन, फ्लैट बेंच, लेट पुल डाउन आदि अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित जिम युवाओं के साथ महिलाओं एवं पुरुषों के लिये वरदान साबित होगा. आज के परिवेश में इसकी उपयोगिता और अधिक बढ़ गयी है. इस मौके पर मौनी बाबा, अनिल सिंह, जयप्रकाश सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, पंकज सिंह टुनटुन, संदीप सोनी, बेद प्रकाश सिंह रिंकू, अंकित सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.