घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करेंट, जले विद्युत उपकरण, चार लोग झुलसे

रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में गढ़ के पास मंगलवार को अपरान्ह डेढ़ बजे के लगभग ट्रांसफार्मर में ग्यारह हजार बोल्ट प्रवाहित होने के कारण 4 लोग बुरी तरीके से झुलस गए. झुलसने वालों में दो महिलाएं एक किशोर तथा एक किशोरी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार को अपराह्न जैसे ही विद्युत आपूर्ति शुरू हुई की एकाएक गढ़ के पास ही स्थित एक ट्रांसफार्मर में 11 हजार वोल्ट का विद्युत करंट प्रवाहित हो गया. जिसकी वजह से एकाएक कई घरों में विद्युत तार जलने लगे और जो लोग टीवी पंखा फ्रिज को चला रहे थे, उनके टीवी, पंखा, फ्रिज जल गए. कुछ लोग जैसे ही अपने घर के विद्युत स्विच को बुझाना चाहे, विद्युत करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. घायलों में हीरामुन्नी देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी बिजली पासवान, चंद्रावती देवी 55 वर्ष पत्नी बरमेश्वर सिंह, कुमारी मोंटी गुप्ता उम्र 16 वर्ष पुत्री गोपाल गुप्ता, सुमित पासवान उम्र 14 वर्ष पुत्र मनोज पासवान शामिल है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया. कुमारी मोंटी गुप्ता को रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य पर भेजा गया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस घटना से श्रीनगर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE