नो एंट्री का समय रात्रि में 10 बजे तक बढ़ाया जाए

बलिया। शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए लगाए गए नो एंट्री की समय अवधि 9 बजे के बजाय दस बजे करने की मांग जागरूक युवा मंच के सदस्यों ने की है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोग 9 बजे रात तक अभी मार्केट में ही अपनी खरीदारी में व्यस्त रहते हैं. इसी बीच शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश तेजी से होने लगता है. जिससे प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है. इसलिए गर्मी के मौसम तक नो एंट्री का समय 9 बजे के बजाय रात्रि में 10 बजे कर दिया जाए तो शहर के लोगों को काफी सहूलियत और राहत महसूस होगी. जागरुक युवा मंच के लोगों ने इस तरफ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE