बैरिया की आंच पहुंची बांसडीह, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह तहसील मुख्यालय के मेन गेट पर अधिवक्ताओं के नेतृत्व मे आज चार घंटे तक पांच सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील के न्यायालय की तालाबंदी कर कर्मचारियों ने न्यायालय की अवमानना किया है. 

साथ ही बांसडीह तहसील के निवर्तमान तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आदेश पर अमल दरामद कर दिया गया है और बात खुलने पर उसे काट दिया गया, जबकि किसी भी अधिकारी के आदेश मालिकान रजिस्टर में दर्ज होने के बाद काटा नहीं जाता. ऐसे में उन कर्मचारियों के तथा संबंधित जो भी इसमें शामिल है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. साथ ही बैरिया के अधिवक्ता पर हुए प्राथमिकी को निरस्त करने और कर्मचारियों का स्थानांतरण गैर जनपद करने की मांग को की गई.

चार घंटे तक वकीलों ने मुख्य गेट पर धरना व प्रदर्शन किया. जिसके कारण तहसील परिसर में ही उपजिलाधिकारी भी फंसे रहे और कोई भी कार्य नही हो सका. धरना सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर मिश्र, भृगनाथ श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रताप मिश्र, महेश प्रताप सिंह, रामबचन सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रभात तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’