दुकान का ताला तोड़ चोर ने उड़ाए हजारो रुपये

सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के रामपुर कतराई चट्टी पर स्थित माला व अन्य सामानों के दुकान का शनिवार की रात में ताला तोड़ कर चोर उस समय नकदी सहित हजारों रुपये के समान ले कर चले गए. घटना के समय दुकान मालिक मकान के छत पर सो रहा था. दुकानदार ने चोरी के बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है.

नगर के मूल निवासी टूनटून माली नगरा मार्ग पर रामपुर कतराई चट्टी के समीप निजी मकान में माला, तस्वीर आदि की दुकान चलाता है. मकान के नीचे दुकान व पहली मंजिल पर वह सपरिवार रहता है. रात में भोजन के बाद उनका परिवार छत पर सो गया. उसी दौरान चोर किसी समय आये और दुकान का ताला तोड़ अंदर पहुंच कर वहां अटैची में रखा माला में लगाने वाला 40 हजार रुपया के करेंसी सहित अन्य सामान लेकर चले गए. बाद में तलाश करने पर मकान से कुछ दूरी पर टूटी हुई अटैची व उसमे रखे कुछ जरूरी कागजात मिल गए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE