वित्त विहीन महाविद्यालयों को प्रयोगात्मक का परीक्षा केन्द्र न बनाने पर नाराजगी

सड़क पर उतर आन्दोलन की दी गई चेतावनी

बिल्थरारोड(बलिया)। सहना बहादुरपुर स्थित केशव प्रसाद महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को जननायक चंद्रशेखर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा वित्तविहीन महाविद्यालयों को एमए का प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र न बनाने के विरोध में महाविद्यालयों के प्रबन्धकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कुलपति के मनमानी के खिलाफ मांगों को लेकर संघर्ष की रणनीत तय की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए डा. टीएन मिश्रा ने कहा कि कुलपति के द्वारा वित्तविहीन महाविद्यालयों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अब तक वित्तविहीन महाविद्यालयों को लिखित और प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र बनाया जाता रहा है. किन्तु इस बार प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र सिर्फ वित्तपोषित महाविद्यालयों को ही बनाया गया है. वक्ताओं ने कहा कि अगर वित्तविहीन महाविद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया तो सभी कालेजों के प्रबन्धक कुलपति के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. बैठक में डा. टीएन मिश्रा, इन्द्रप्रताप सिंह, शिवमंगल सिंह, विश्राम सिंह, बब्बन राजभर, देवेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, टुन्नू यादव, शेरू भाई, दीपक सिंह, जावेद अहमद आदि दर्जनों प्रबन्धक उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE