घोघा दहताल के पास अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक

बांसडीह(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के घोघा दहताल के पास एक अज्ञात युवती का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनियर थाना क्षेत्र के घोघा पुल दहताल के पास एक लगभग 18 वर्षीया अज्ञात युवती की लाश सुबह ग्रामीणों ने देखी. किसी ने पुलिस को सूचना दी. क्षेत्राधिकारी त्रयम्बक नाथ दुबे, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, मनियर थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव मौके पर पहुंचे, और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी. लाश मिलने की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली व अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह भी मौके पर पहुँच गए. वहाँ पहले से भीड़ इकट्ठी थी. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. युवती के अंगूठे पर स्याही के निशान थे व शरीर पर कुछ चोट के निशान के साथ उक्त युवती पीला रंग की सलवार व काले रंग की लैगी पहनी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’