अज्ञात वाहन के टक्कर से अधेड़ की मौत

बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र निवासी अधेड़ किसान को खेत जाते समय अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मारी. जिससे उनकी मौत हो गयी. राहगीरों की सूचना पर परिजन सीएचसी ले गए जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को अन्त्य परिक्षण के लिया भेज दिया.
दोकटी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी श्रीभगवान पासवान उम्र लगभग 55 साल दियारे में परवल की खेती किये है. रविवार के सुबह सायकिल से अपने खेत जा रहे थे. अभी बाजितपुर कवलाराय के डेरा के पास ही पहुंचे थे कि किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे वही गिर गए. कुछ देर बाद राहगीरों ने गिरा देख इसकी सूचना इनके घर वालो को दी. परिजन भागे भागे पहुंचे. उठाकर सीएचसी सोनबरसा ले गए जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’