सिकंदरपुर(बलिया)। बाइक दुर्घटना में घायल नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे परिवार वालों में कोहराम मच गया. नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी शेख शाहिद (45) शनिवार की सुबह बेल्थरा रेलवे स्टेशन से अपने रिश्तेदार को छोड़कर आ रहे थे कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कटघरा चट्टी के समीप रास्ते से जा रही एक गाय अचानक उनके बाइक के सामने आ गई. जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इलाज के लिए परिवार वाले शाहिद को मऊ लेकर चले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.