छात्र सहायता समिति के कार्यकर्ताओं ने की गंगा तट की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था ‘छात्र सहायता समिति’ के तत्वावधान में रविवार को प्रातः पांच बजे से संस्था द्वारा मां गंगा तट सफाई अभियान के अगली कड़ी में संस्था द्वारा साफ-सफाई का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा जन-जागरण कार्यक्रम जो चल रहा है, इसको व्यापक स्तर पर चलाने के साथ संस्था गंगा स्नान करने वालों को कपडे़ का झोला भी वितरित किया जायेगा.
बलिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक फिटनेस के महासचिव बालकृष्ण मूर्ति ने कहा कि धार्मिक अपशिष्ट पदार्थो को गंगार्पण से बचते हुए घाटों के किनारे गड्ढ़ा बनाकर या फिर आग के हवाले करने की आदत डालनी चाहिए. ताकि गंगा एवं गंगा नदी में रहने वाले जीव जंतु भी सुरक्षित रहें. गंगा भी साफ-सुथरा दिखाई दें. शशि सिंह ने कहा कि हम लोगों ने अपने साथ-साथ अपने दोस्त-मित्रों को भी गंगा के साफ-सफाई के कड़ी में जोड़ेंगे और उनको भी पर्यावरण के स्वच्छता के लिए संकल्पित करायेंगे.
इस मौके पर कपिल प्रसाद, शशि सिंह, संतोष कुमार, सतीश चंद्र यादव, अनिल गुप्त, अजय जायसवाल दाराजी, राकेश गुप्त, बच्चालाल, गोपालजी वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, संजीव वर्मा, चंदन सिंह, डा.शक्ति सिंह, अजीत सिंह, मनोज साह, शंकर प्रसाद, संतोष सिंह, भानू प्रकाश वर्मा, संजीव सिंह, दीपक जायसवाल, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल व संचालन संजय उपाध्याय ने किया.