हाल जिला महिला चिकित्सालय का
बलिया। जिला महिला अस्पताल में गर्भवती को दिखलाने के लिए आये परिजनों और कर्मचारियों के विवाद में गर्भवती महिला का देवर शिवकुमार यादव ( 25) घायल हो गया. विवाद की सूचना पर पहुचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुचे कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय ने परिजनों को समझाकर शांत करवाया व अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखा. कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर दियारे की रानी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सुबह अस्पताल में दिखलाने के लिए आये. ओपीडी में डॉक्टर से दिखलाने पर डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंट व खून जांच लिखी. जिसपर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद ब्लड जांच करवाने अस्पताल के पैथोलॉजी में पहुंचे. जहां समय बीत जाने की बात कह लैब टेक्नीशियन ने दूसरे दिन आने को कह जांच करने से मना कर दिया. जिसपर परिजनों जांच न करने पर मोबाइल से रिकार्डिंग करने लगे. जिसपर लैब टेक्निशियम ने विरोध करने लगा. हल्ला सुन अन्य कर्मचारी भी आ गये और दोनों में विवाद बढ़ गया. कर्मचारियों ने मरीज के देवर की जमकर धुनाई कर दी. परिजनों ने कर्मचारियों द्वारा पिटाई का आरोप लगाया. मारपीट की सूचना पर पहुचे कोतवाल ने परिजनों को शांत करवाकर दोषियों पर करवाई का आश्वाशन दिया. परिजनों की सूचना पर नपा अध्यक्ष अजय कुमार भी अस्पताल पहुच गये थे.