प्रमाणपत्र के अभाव में छात्रों को उच्च शिक्षा में हो रही बाधा
बांसडीह(बलिया)। अखिल भारतीय राजभर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष दयाशंकर राजभर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी को विमुक्ति प्रमाण पत्र बनवाने के संदर्भ में पत्रक दिया गया. अध्यक्ष दयाशंकर राजभर ने कहा कि हमारे समाज के विद्यार्थी विमुक्ति प्रमाण पत्र जिले में जारी न होने के कारण उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला होने से वंचित हो जाते हैं. जिससे उनकी भविष्य अन्धकार मय हो जाती है. दयाशंकर राजभर ने एसडीएम से कहा कि नियमानुसार विमुक्ति प्रमाण पत्र जारी नही होगा तो गांधी वादी तरिके से हमारा समाज आन्दोलन करने पर बाध्य होगा. पत्रक देने वाले प्रतिनिधि मंण्डल में दीपक राजभर, धीरज राजभर, अशोक राजभर, विश्राम राजभर, अरविंद राजभर, हरेराम राजभर पूर्व प्रधान, श्रीप्रकाश, भृगुनाथ, बीरबल राजभर, संतोष राजभर, देवनाथ राजभर, बब्लू राजभर, अजय राजभर प्रधान, राजेश प्रधान, राधेश्याम, सोनू, मोनू आदि रहे.