जनसेवा केन्द्र पर एसडीएम ने की छापेमारी, कम्प्यूटर आदि उपकरण किया जप्त

सहतवार(बलिया)। एसडीएम बांसडीह ने गुमटी मे फर्जी ढंग से चला रहे जनसेवा केन्द्र संचालक को पकड़ा है. उसके पास से बरामद प्रिन्टर, लेपटाप, रजिस्टर जब्तकर सहतवार पुलिस को सौंप दिया है. सहतवार पुलिस ने उसे संगत धाराओं मे जेल भेज दिया.

बताया गया कि स्टेट बैंक शाखा के पास कई महिनों से माँ कम्युनिकेशन जन सेवा केन्द्र नाम से एक युवक गुमटी मे जनसेवा केन्द्र चला रहा था. कहीं से एसडीएम बाँसडीह अनिलकुमार चतुर्वेदी को सूचना मिली कि सहतवार स्टेट बैक के पास एक युवक दो तीन सौ रूपये लेकर आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र बना रहा है. जबकि उसके पास जनसेवा केन्द्र चलाने का रजिस्ट्रेशन नही है. शनिवार को देर शाम एसडीएम बांसडीह अनिलकुमार चतुर्वेदी ने छापेमारी कर जनसेवा केन्द्र चला रहे उसके संचालक को पकड़ कर उससे जनसेवा केन्द्र चलाने का अनुमति पत्र के बारे मे पूछने लगे. जिसके बारे मे उसने अनभिज्ञता जाहिर की. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सहतवार कस्बा निवासी बृजभूषण बताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’