सिकन्दरपुर(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के चंदायर गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में बच्चों के बीच हुए विवाद ने गम्भीर रुप ले लिया. जिस बात को लेकर अगले दिन शुक्रवार की सुबह बच्चों के परिजन आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते बाताबाती से शुरू विवाद में ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को मनियर अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि गुरुवार की शाम चंदायर गांव के वर्मा परिवार में लड़की की बारात आई हुई थी. बारात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया गया था. प्रोग्राम में फरमाइशी गाने को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गये तथा युवकों के बीच मारपीट होने लगी. 100 नंबर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने समझा-बुझाकर विवाद को शांत करा दिया. लेकिन सुबह होते ही बच्चों के विवाद की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो वे आपस में भिड़ गए. मारपीट में एक पक्ष के दीनानाथ राम (45), प्रमोद राम (35), मनोज राम (30), विवेक (17) तथा दूसरे पक्ष से अखिलेश (22), विजय बहादुर (32), धर्मेंद्र (25), अमित (18) घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस शान्ति व्यवस्था बहाल करने में लगी है.