इग्नू अध्ययन केन्द्र पर नव प्रवेशी छात्रों का हुआ परिचय समारोह

बलिया। सतीश चंद्र कालेज बलिया के इग्नू अध्ययन केन्द्र पर जनवरी 2018 सत्र में नव प्रवेशी छात्रों का परिचय समारोह सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डा.अशोक कुमार उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. अध्ययन केन्द्र की छात्राओं ने सरस्वती गीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया.
इसके पश्चात इग्नू के पूर्व समन्वयक डा. रामशरण पाण्डेय ने इग्नू की कार्य प्रणाली तथा अध्ययन सामग्री पर विस्तृत परिचर्चा की. वर्तमान समन्वयक डा.शिवेन्दु त्रिपाठी ने इग्नू की आनलाइन प्रक्रिया एवं सत्रीय कार्य के बारे में छात्रों को जानकारी दी. मुख्य अतिथि प्रो.डा.अशोक कुमार उपाध्याय ने छात्रों को परिचय समारोह का महत्व तथा जीवन में सफल होने का आशीवर्चन दिया. मंच का संचालन डा.मान सिंह ने किया. जिन्होंने इग्नू के पाठ्यक्रम तथा उसके महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE