

सिकंदरपुर(बलिया)। रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिल्की में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक घोड़ा जल कर मर गया, तथा एक भैंस व बैल गंभीर रूप से झुलस गए. जब कि कुछ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए.
मोहल्ला मिल्की निवासी हंसनाथ चौधरी रोज की भांति रविवार की देर रात अपने मवेशियों को पलानी में बांधकर सोने चले गए. 10 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग में पलानी में बंधा हुआ घोड़ा बुरी तरह से झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि एक भैंस व एक बैल किसी तरह से उसमें से निकल कर भागने में सफल हो गए.
