
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बरमनिया में सोमवार की रात में छत के रास्ते पीछे से घर में घुसे चोरों ने एक कमरे में सोई महिलाओं को बाहर से दरवाजा बंद कर दूसरे घर में रखें गहने सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी जानकारी सुबह होने पर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाई की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी देवदत्त सिंह के घर की महिलाएं खाना खाकर एक ही घर मैं सोई हुई थी. रात में किसी समय चोर घर में घुसकर लाखों रुपए के गहने व कपड़े तथा गेंहू बेच कर घर मे रखा 75,000 रूपया नकद पर हाथ साफ कर दिए. सुबह जब महिलाएं घर में जगीं तो बाहर से उनका दरवाजा बंद था. जिसमें चोरों ने बाहर से कुंडी लगा रखा था. औरतों के शोर मचाने पर घर के बाहर गेहूं की रखवाली कर रहे देवदत्त सिंह दौड़कर पहुंचे तो बाहर से भी मेन दरवाजा चोरों द्वारा बंद कर दिया गया था. उन्होंने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया, और महिलाओं के कमरे का दरवाजा खोला. इस पर वे लोग दूसरे घर में रखें बक्सों के तरफ गए. जहां सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, और जब बक्सों को चेक किया तो सारे सामान सहित नगदी व कपड़े भी गायब थे. पीड़ित ने 100 नंबर को फोन कर सूचना दिया. वहीं थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र भी देकर उचित करवाई की मांग किया.