बिल्थरारोड(बलिया)। स्थानीय नगर में कृषि मंडी के निकट पूर्वांचल ग्राहक सेवा केन्द्र का सोमवार शुभारम्भ हुआ.
इस मौके पर पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि पूर्वांचल ग्राहक सेवा केन्द्र के खुल जाने से लोगो को बैंको में पैसे के लिए लाइन में खड़े होंने से निजात मिलेगी. आसानी से बैंक ग्राहक अपना पैसा आधार नम्बर से उतार सकेंगे. उद्धाटन के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पीएन तिवारी , उमेश यादव, लल्लन सिंह पटेल, देवनन्दन आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सत्यप्रकाश यादव उर्फ़ वीरेंद्र यादव ने कहा कि बैंक ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिलेगी और ग्राहक अपने पैसे को आसानी से निकल सकेंगे. अन्त में उन्होंने आगन्तुको के प्रति आभार ब्यक्त किया.