सार्ट सर्किट लगी आग में एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड दस्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार अपराह्न बिजली की शार्टसर्किट से लगी आग से लगभग एक बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी.
समसुद्दीनपुर गांव निवासी दयाशंकर के गेंहू के खेत से गुजर रहे बिजली के खम्भे से शार्टसर्किट होने से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग पकड़ लिया. आग की लपटें निकलती देख ग्रामीण दौड़ पड़े. देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणों ने बाल्टी के पानी व डण्डे से पीटकर आग बुझाने का प्रयास कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दयाशंकर का 10 कट्ठा और नूरपुर मौजा निवासी सूर्यनाथ का भी 10 कट्ठा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों द्वारा फोन के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुँची.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’