बलिया। तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला बुधवार से कलक्ट्रेट सभागार परिसर में लगेगा. मेले में सभी कल्याणकारी विभाग स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी आम जन को देंगे. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया कि जिले स्तर पर यह मेला 11, 12 व 13 अप्रैल को लगेगा. जबकि सभी तहसीलों पर 13 व 14 अप्रैल को इस लोक कल्याण मेला का आयोजन होगा. इसी प्रकार विकास खण्डों में लाभार्थी सम्मेलन होगा. विकास खण्ड सियर, नगरा, नवानगर व रसड़ा में 16 अप्रैल को. चिलकहर, सोहांव, गड़वार व दुबहड़ में 19 अप्रैल को. विकास खण्ड हनुमानगंज, पंदह, बेरुआरबारी, बांसडीह व मनियर में 21 अप्रैल को तथा रेवती, बैरिया, मुरली छपरा व बेलहरी में 25 अप्रैल को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन होगा.