


नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी व नपा चेयरमैन ने सेनानी को दी श्रद्धांजलि
बलिया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलाब चन्द सोनार नेता जी की 15वीं पुण्यतिथि गुलाब वाटिका गोपाल बिहार कालोनी में गुलाब चन्द स्मारक समिति द्वारा श्रद्धाजंलि सभा और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी व नगर चेयरमैन अजय कुमार ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन दी. रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रा संग्राम में गुलाब चन्द सोनार जी के योगदान को भुलाया नही जा सकता. पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत चौधरी, राजेश सर्राफ, गोपी कृष्ण सर्राफ अरविंद गांधी, सुनील जायसवाल, लखनलाल गुप्ता, आलोक जायसवाल, सागर सिंह राहुल, पुरुषोत्तम दास, भगवान दास, बृजभूषण दास, गोपी कृष्ण, राजेश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे. घनश्याम दास जौहरी ने सभी आगंतुओ के प्रति आभार व्यक्त किया.
सेनानी गुलाब चन्द सोनार की 15 वी पुण्यतिथि पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 35 बच्चों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता दो वर्गों में हुयी. जूनियर वर्ग में 0-8 वर्ष तक और सीनियर वर्ग में 8-10 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम पुस्कार आशीष, द्वितीय पुस्कार अलख कुमार, तृतीय पुस्कार बृजेश को मुख्य अतिथि रामगोविन्द चौधरी व विशिष्ट अतिथि अजयकुमार नपा अध्यक्ष ने पुस्कार प्रदान किया. सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. जूनियर वर्ग में हर्षित सोनी, द्वितीय तरुण कुमार, तृतीय मनीष कुमार रहे. प्रतियोगिता के निर्णायक इफ्तेखार खां रहे.
