बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में इलाज कराने आए युवक की हीरो डीलक्स बाइक चोरी हो गयी है. दलपतपुर निवासी राम सिंहासन पाल अपने परिवार को रानीगंज बाजार के एक निजी चिकित्सक के यहा इलाज के लिए शुक्रवार को आये थे. बाइक खड़ी कर वह चिकित्सक के यहां गये और जब वापस लौटे तो वहां उनकी बाइक नहीं थी. काफी खोजने के बाद भी बाइक न मिलने पर बैरिया थाना मे घटना की तहरीर दे दी है.