


बलिया। जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह खगारौत ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को खनन के मामले में सीधे हस्तक्षेप न करने की हिदायत दी है.
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि स्थानीय पुलिस डायल-100 के पुलिस कर्मियों द्वारा मिट्टी अथवा बालू के किसी अवैध खनन अथवा परिवहन की जांच/ चेकिंग स्वत: संज्ञान लेकर की जाएगी. अवैध खनन तथा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर उसे संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया जाएगा तथा गठित टास्क फोर्स के संज्ञान में लाते हुए इस पर प्रभावी जांच/कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अवैध खनन की सूचना/शिकायत प्राप्त होती है, तो थानाध्यक्ष उसकी सूचना तत्काल उप जिलाधिकारी /क्षेत्राधिकारी को देगे जो टास्क फोर्स के माध्यम से आवश्यक कारवाही सुनिश्चित करायेगे.
