![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
पांच दिनों से आन्दोलित थे छात्र
किया चक्काजाम, कर दी थी छात्र कर्फ्यू की घोषणा
बैरिया (बलिया)। आठ सूत्रीय मांगो को लेकर बैरिया तहसील परिसर में छात्रों का चल रहा आमरण अनशन रविवार को तीसरे दिन विधायक की मध्यस्थता व एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक व तहसीलदार शशिकांत मणि के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने छात्रनेताओं की मांगे पूरी कराने में साथ देने का आश्वासन देकर अनशन पर बैठे छात्र नेता नितेश सिंह को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. उपजिलाधिकारी ने लिखित रूप से आश्वस्त दिया है कि छात्र नेताओं के क्रम संख्या एक से चार तक की मांग बीएसए को पत्र लिखकर पूरा कराएंगे, इसके बाद भी सम्बन्धित निजी विद्यालय के संचालक नही माने तो कठोर कार्रवाई किया जाएगा.
वही क्रम संख्या 05 से आठ तक की मांग पूरा कराने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखूंगा की जल्द से जल्द कमेटी बनाकर उचित कार्रवाई करे.
तीन दिन क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता की मांग पर प्रशासन ने उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाया. बल्कि उनके आन्दोलन का मजाक तक उड़ाया गया. 48 घंटे आमरण अनशन के बीत जाने के बाद कोई चिकित्सक अनशन पर बैठे छात्र की जांच तक करने नही गया. छात्रों ने कड़ा कदम उठाते हुए रविवार को शहीद स्मारक मार्ग रानीगंज चौक पर चक्का जाम कर बैठ गए, और सोमवार को इलाके में छात्र कर्फ्यू की भी घोषणा कर दिए.
लगभग चार घंटे तक बैरिया सुरेमनपुर मार्ग पर चक्का जाम चलता रहा. तब प्रशासन भी हरकत मे आ गई. मेडिकल जांच के लिए चिकित्सक भी पहुंच गये. अनशनरत नितेश की हालत बिगड़ रही थी. मौके पर विधायक सुरेन्द्र सिंह अधिकारियों संग पहुंच कर पहले छात्रों की लड़ाई खुद लड़ने का आश्वासन देकर रानीगंज मे जाम समाप्त कराये फिर तहसील परिसर मे अनशन स्थल पर पहुंचे. वार्ता के दौरान अनशन पर बैठे नितेश सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिसर मे अनशन के समय विधायकजी के आश्वासन पर हम अनशन समाप्त किए थे. तीन माह बीतने के बाद भी इस मामले मे कुछ नही हुआ. हम आज भी इनका सम्मान करते हुए अनशन समाप्त कर रहे है. देखते है आन्दोलनो की ही उपज हमारे विधायकजी हमारा कितना साथ देते है. अनशन समाप्त होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. इस अवसर पर रानीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता, संस्कार सिंह, अरविन्द सिंह सेंगर, निर्भय सिंह गहलौत, रवि सिंह, मिथिलेश चौबे, अंशुमान सिंह, अभिषेक सिंह, बीरबल यादव, राहुल मिश्र, विकास गुप्ता, कमलेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह,अतुल चौबे, वीरबहादुर सिंह, राहुल प्रसाद आदि मौजूद रहे. अनशन समाप्त करवाने में क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार व बैरिया, दोकटी, हल्दी, रेवती थाना के थानाध्यक्ष मय फोर्स मौजूद रहे.