![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया(बलिया)। आठ सूत्रीय मांगो को लेकर छात्र नेता के आमरण अनशन पर बैठे 30 घण्टे बीत गए. इसके पहले तीन दिन तक क्रमिक अनशन भी चला. लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा सामने न आता देख छात्रनेताओं ने आन्दोलन को और तेज करने का निर्णय लिया. अनशन स्थल के बगल में आपात बैठक की और रविवार को शहीद स्मारक मार्ग (सुरेमनपुर-बैरिया) का चक्का जाम व सोमवार को छात्र कर्फ्यू लगाने का एलान किया. छात्रनेताओं ने स्पष्ट किया कि छात्र कर्फ्यू के दौरान सोमवार को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियो को कोई असुविधा नही पहुंचाया जाएगा.
पीजी कालेज
सुदिष्टपुरी व पीजी कालेज दुबेछपरा के छात्र नेता आठ सूत्रीय मांग को लेकर आन्दोलित हैं. शुक्रवार से नितेश सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए. इस दौरान उपजिलाधिकारी दो बार अनशन स्थल पर जाकर बात किए. लेकिन नतीजा नही निकल पाया. शनिवार को छात्र नेता अरविन्द सेंगर, सुनील सिंह पप्पू, मिथिलेश चौबे अनशन स्थल पर पहुंचे. 30 घंटे से अनशन पर बैठे छात्र नेता की मेडिकल जांच न कराने पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि लोकतंत्र की परम्परा के साथ भी मजाक हो रहा है. बैठक कर आपसी सहमति से रविवार को चक्का जाम व सोमवार को छात्र कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया. इस अवसर पर अजय सिंह,
पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह गहलौत, रवि सिंह , अरविन्द सिंह, अंशुमान सिंह, अभिषेक सिंह, बीरबल यादव, राहुल मिश्र, विकास गुप्ता, कमलेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह,अतुल चौबे, मिथलेश चौबे, वीरबहादुर सिंह,राहुल प्रसाद आदि मौजूद रहे.