द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय पर 110 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बैरिया(बलिया)। देव भाषा संस्कृत की समृद्धि के लिए और उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ के मंशा के अनुरुप शनिवार को परीक्षा पूर्ण सूचिता के अनुसार सम्पन्न हुई. द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया 467 परिक्षार्थियो के लिए विभिन्न विद्यालयों से आये परीक्षार्थियों के लिए केन्द्र निर्धारित था. जिसमे परीक्षा की सुचिता पूर्ण संचालन के चलते 110 परीक्षार्थियों ने पहले व दूसरे दिन परीक्षा छोड़ दिया.


प्रथम पर्यन्त उत्तर माध्यमा द्वितीय खण्ड(कक्षा आठ से बारह) के परीक्षा में द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया केन्द्र पर श्री तुलसी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दी, रणजीत दास संस्कृत विद्यालय रेवती, राजमुनी रामपूजन संस्कृत विद्यालय बैरिया, गायत्री सिंह वीरेन्द्र सिंह सस्कृतं विद्यालय कर्ण छपरा, आदर्श संस्कृत विद्यालय पाण्डेयपुर, आदर्श संस्कृत विद्यालय बैरिया, पराशर ब्रह्मचर्याश्रम सस्कृतं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीताकुण्ड की परीक्षा अतिरिक्त अंग्रेजी विषय के साथ सम्पन्न हुई.

केन्द्र व्यवस्थापक डा अरविन्द कुमार राय ने बताया कि केन्द्र पर दोनो पालियो मे परीक्षा पूर्ण सूचिता के साथ हुई. बताया कि पिछले दस मार्च को सायं पाली में उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं गोरखपुर शकीला खातून व उप जिलाधिकारी बैरिया राधेशयाम पाठक ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा सूचिता का जायजा लेते हुए नकल विहिन परिक्षा कराने के लिए प्रसन्नता भी जाहिर की थी. परीक्षा के दौरान दयाशंकर पाण्डेय, चन्दन राय, रामबदन गौड़, मनीष कुमार, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष राय, मिथिलेश सिंह, मृत्युन्जय उपाध्याय आदि ने परीक्षा व्यवस्था का कमान सम्भाला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’