जेपी के जन्मभूमि पर उपवास कर अलग पूर्वांचल राज्य आन्दोलन को धार देंगें पीपीपी सदस्य

बैरिया(बलिया)। अलग पूर्वान्चल राज्य बनवाने के लिए पूर्वान्चल पीपुल्स पार्टी के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि जयप्रकाश नगर से आंदोलन चलाएंगे. इसी क्रम में 18 मार्च को जेपी की जन्मभूमि पर पूर्वान्चल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनभर नेता 24 घण्टे का उपवास रक्खेंगे. बैरिया डाक बंगले पर उक्त की जानकारी देते हुए पीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने बतलाया कि जबतक अलग पूर्वान्चल राज्य नही बनेगा, तब तक पूर्वान्चल का विकास संभव नही है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे आगे रहने वाला पूर्वान्चल विकास में सबसे पीछे छूट गया है. आलम यह है कि लोगों को न पीने के लिए शुद्ध जल मिल रहा है, और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं. कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव के साथ ही पूरा क्षेत्र आर्सेनिक से प्रभावित है. लोग गम्भीर बीमारियों के शिकार हो रहे है. कहा कि लोक नायक के गांव से 18 मार्च से शुरू हो रहे इस आंदोलन को लगातार आगे जारी रखा जाएगा, तथा अलग पूर्वान्चल राज्य बनने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा 18 मार्च के उपवास के कार्यक्रम में पीपीपी के राष्ट्रीय सचिव दीपक सिंह, चतुर्भुज गिरी सहित दर्जनों नेता शामिल रहेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE