जिलाधिकारी ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे जिले में इस अभियान पर पैनी नजर रखी जाए. अभियान के अंतर्गत एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रह न पाए. विशेषकर ईंट भट्ठों के अलावा घुमंतु परिवार के बच्चों को भी कवर करने का निर्देश दिया. जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी राय, डॉ जया पाठक समेत पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE